Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » दुर्ग में साले ने जीजा की हत्या की, सिलबट्टे से मौत के घाट उतारकर थाने में किया सरेंडर

दुर्ग में साले ने जीजा की हत्या की, सिलबट्टे से मौत के घाट उतारकर थाने में किया सरेंडर

आरोपी साले ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.  Youth murdered in domestic dispute in Durg दुर्ग में एक साले ने अपने ही जीजा की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे के आस-पास की है। जीजा की हत्या करने के बाद आरोपी साले ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने बताया कि बोरसी इलाके में पंचशील सेक्टर, सड़क 18 स्थित आरोपी गोविंदराम सेट्टी 41 साल के घर पर जीजा-साले में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद साले ने मर्डर कर दिया।

घर के अंदर चले गए इसलिए भड़का साला

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे मृतक जीजा राजकुमार सेट्टी अपने साले गोविंदराम सेट्टी के घर आया था। राजकुमार की पत्नी ने उन्हें बाहर रहने को कहा, लेकिन वे घर के अंदर चले गए। इसी बात पर गोविंदराज भड़क उठा और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

सिलबट्टे से मार डाला

देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस दौरान राजकुमार के पास एक डंडा था, जिसे गोविंदराज ने छीनकर फेंक दिया। इसके बाद गोविंदराज घर के अंदर गया और पास रखे सिलबट्टे से राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से राजकुमार सेट्टी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी घर से बाहर निकल गया। रास्ते में उसे पुलिस मिल गई तो उसने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया।

जमीन को लेकर भी विवाद था

मृतक के भाई संजू ने बताया कि राजकुमार बोरिया गेट भिलाई के पास एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। परिजनों ने यह भी जानकारी दी कि राजकुमार और गोविंदराज के बीच जमीन बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी पुराने झगड़े के कारण मामूली बात पर साले ने जीजा की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी गोविंदराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

You may also like