CG Prime News@भिलाई. स्पंदना स्फूर्ति फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी के पैसों को गबन कर धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को बेमेतरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी रितेश बंजारे ने कंपनी के उधारदाताओं से लोन की किस्त लेकर भी जमा नहीं किया था। उसने कुल 1,82771 रुपए की राशि गबन की थी। इस मामले में कंपनी में गबन करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। अपराध दर्ज होने के बाद चौथा आरोपी रितेश फरार चल रहा था। जिसे वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हर महीने किस्त लेकर भी नहीं किया जमा
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी में वर्तमान में बतौर क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में ज्वाइन करने वाले राजकुमार केवर्त ने कंपनी में हुए लाखों के गबन और धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए वैशाली नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की।
लाखों की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर ज्वाईन करने के बाद पुराना रिकार्ड देखा। जिसके अवलोकन पर जानकारी मिली कि पूर्व में वर्ष 2021 में स्पंदना स्फूर्ति फाईनेशियल लिमिटेड कंपनी शाखा ऑफिस जवाहर नगर केएच ममोरियल स्कूल के पास दुर्गा मंदिर के सामने वैशाली नगर में स्थित था, उस समय शाखा प्रबंधक गीता राम साहू जो कि 02.10.2021 से 13.01.2023 तक पदस्थ था। गीता राम साहू के द्वारा उधारकर्ता ग्राहकों से लोन की किस्त प्रत्येक माह ली गई और शाखा में जमा नहीं किया। इस प्रकार गीता राम साहू ने कुल 3,16,002 रुपए जमा नहीं किए। अविनाश यादव, पिता बालेश्वर यादव उम्र 29 वर्ष जो कि दिनांक 10.04.2022 से 08.01.2023 तक क्रेडिट असिस्टेंट के पद पर कार्य करता था। जिसने उधारकर्ता ग्राहकों से लोन की किस्त लेकर कुल 2,23,595 रुपए जमा नहीं किया। रितेश बंजारे पिता राधेश्याम बंजारे उम्र 27 वर्ष दिनांक 02.12.2022 से 10.02.2024 तक क्रेडिट असिटेंट के पद पर कार्य करता था। जिसने गा्रहकों से लोन की किस्त लेकर कुल 301036 रुपए जमा नहीं किया। बृजलाल साहू पिता दशरथ साहू उम्र 29 वर्ष दिनांक 02.12.2022 से 16.02.2024 तक क्रेडिट असिस्टेंट के पद पर कार्य करता था। जिसने भी लोन की किस्त लेकर 182771 रुपए कंपनी में जमा नहीं किया।
तीन आरोपियों को पहले किया गिरफ्तार
थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक-144/2024 धारा 420, 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। भिलाई नगर के निर्देशन में उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच मुखबीर के सूचना मिलने पर आरोपी गीता राम साहू उर्फ करण पिता गोरे लाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोईदा पोस्ट कोईदा वाया लवन बलौदा बाजार थाना कसडोल, ब्रिजलाल साहू, पिता दशरथ साहू उम्र 27 वर्ष पता टोगो पथरा तहसील पिथौरा पंचायत पोस्ट सुखीपाली थाना पिथौरा महासमुंद, अविनाश यादव पिता बालेश्वर यादव उम्र 25 वर्ष निवासी नवापानी पोस्ट बोंदा तहसील सरायपाली जिला महासमुंद को गिरफ्तार किया गया।
फरार आरोपी बेमेतरा से गिरफ्तार
आरोपीगणों से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरेपीगणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था। एक अन्य आरोपी रितेश बंजारे जो फरार था उसकी पतासाजी की जा रही। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की रितेश बंजारे जिला बेमेतरा में है। जिसके बाद टीम को बेमेतरा रवाना किया गया। पुलिस पार्टी ने आरोपी रितेश बंजारे, पिता राधेश्याम बंजारे, उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भीखमपुर जिला बेमेतरा को शुक्रवार को पकड़कर थाना वैशाली नगर लाकर अपराध के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसके बाद उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।0