Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Big Breaking: रिटायर्ड BSP कर्मी हुआ उठाईगिरी का शिकार, खुद को पुलिस विजिलेंस अफसर बताकर लूट लिया ढाई लाख का सोने की ज्वेलरी

Big Breaking: रिटायर्ड BSP कर्मी हुआ उठाईगिरी का शिकार, खुद को पुलिस विजिलेंस अफसर बताकर लूट लिया ढाई लाख का सोने की ज्वेलरी

by cgprimenews.com
0 comments

दुर्ग. CG Prime news. दुर्ग के तमेरपारा वार्ड-30 में बाइक सवार दो युवकों ने मंगलवार को उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया। रिटायर्ड बीएसपी कर्मी नंदकुमार कुमार ताम्रकार से युवकों ने क़रीब ढाई लाख की गोल्ड ज्वेलरी उतरवाकर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420,34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। घटना दोपहर 12.30 बजे की है।

दुर्ग सिटी कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि सेवानिवृत्ति नंदकुमार ताम्रकार सब्जी खरीदने इंदिरा मार्केट जा रहे थे। स्लेटी कलर की बाइक पर सवार अचानक दो युवक आए उन्हें रोक लिया। कथित पुलिस विजिलेंस अफसर की आई कार्ड दिखाते हुए बोला कि पुलिस अफसर है। आगे पुलिस जांच कर रही है। कोरोना काल में समय खराब है इतना सोना पहन कर कहां जा रहे हैं इसको निकाल दीजिए। पुलिस आगे जब्त कर लेगी। बुजुर्ग नंदकुमार ठगो के झासे में आ गए। सोने का ब्रेसलेट, एक चेन और तीन अंगूठी निकालकर जेब में रखने लगे। इतने में ठग ने कहा कि जेब में नहीं रखो उसे थैले में रखलों। नंदकुमार कुमार उनकी बातों में आकर जेब से ज्वेलरी निकलने लगे। इतने में ही ठग ने उनके हाथ से ज्वेलरी लेकर बैग में रखने लगा। उसी बहाने ज्वेलरी लेकर रफुचक्कर हो गए।

आगे जाकर थैली देखा तो ज्वेलरी गायब

नंदकुमार ने कथित पुलिस अफसर पर विश्वास कर लिया। आगे जाकर देखा तो थैली से ज्वेलरी गायब थी। तब ठगी का अहसास हुआ।इस मामले में एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया दो युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों का सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रथम दृष्टि में यह इरानी ग्रुप वालों का काम लग रहा है। पुलिस ने आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

एेसे लोगों से रहे सावधान

सीजी प्राइम न्यूज अपने पाठकों को अलर्ट कर रहा है। मोहर्रम पर्व के आस-पास इरानी गैंग शहरों में सक्रीय हो जाता है। पुलिस या फिर किसी अन्य विभाग का कथित अधिकारी बनकर कार्रवाई का ठर जताते है। आपको बता दें कि पुलिस गली मोहल्ले में टीम बनाकर चेकिंग नहीं करती है। वहीं चौक चौराहे पर ज्वेलरी की चेकिंग नहीं होती। इस तरह की झांसा देने वाली एक पूरी ठगों की गैंग है। जो उठाईगिरी जैसी वारदात को अंजाम देते है। इस लिए खुद सावधान रहे दूसरों को भी जागरूक करे। ताकि ठगी का शिकार न हो सके।

ad

You may also like

Leave a Comment