CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित हनुमंत कथा के बीच में अचानक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भिलाई छोड़कर मुंबई रवाना हो गए। शुक्रवार को कथा समाप्त होने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले को दुर्ग पुलिस ने कुम्हारी तक पायलटिंग की। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में बाबा बागेश्वर रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।
विशेष विमान से मुंबई रवाना
मिली जानकारी के अनुसार विशेष विमान से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर से मुंबई जा रहे हैं। अचानक मुंबई रवाना होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल आयोजकों की तरफ से किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
27 को दिव्या दरबार लगाने का ऐलान
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भिलाई पहुंचते ही मीडिया से बात करते हुए 27 दिसंबर को दिव्य दरबार लगाने का ऐलान किया था। आयोजकों ने भी दिव्य दरबार की बात कही है। ऐसे में अचानक मुंबई जाने से दिव्य दरबार लगेगा या नहीं लगेगा इसे लेकर संशय की स्थिति बन गई है। वहीं आयोजकों का कहना है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को दिव्य दरबार शुरू होने के पहले भिलाई लौट आएंगे और कथा समय से ही शुरू होगी। किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं होगा।
हर दिन जुट रही लाखों की भीड़
भिलाई के जयंती स्टेडियम मैदान परिसर में आयोजित दिव्य हनुमान कथा सुनने के लिए हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। 25 दिसंबर से शुरू हुई कथा 29 दिसंबर तक चलेगी। बाबा बागेश्वर की एक झलक पाने के लिए न सिर्फ प्रदेश से बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी लोग भिलाई पहुंच रहे हैं।