Breaking news: 19 करोड़ 14 लाख रुपए ठगी के मामले में डॉ. एमके खंडूजा कोलकता से गिरफ्तार, छुप कर चला रहा था डायग्नॉस्टिक सेंटर

भिलाई. स्मृति नगर चौकी अंर्तगत जुनवानी रोड में अपोलो बीएसआर अस्पताल शुरू करने वाले शिशु रोग विशेशज्ञ डॉ. एमके खंडूजा को छावनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संतोष रुंगटा ग्रुप से अस्पताल का सौदा कर 19 करोड़ 14 लाख की चपत लगाया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था।

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉ. एमके खंडूजा ने 80 करोड़ रुपए में अपोलो बीएसआर को बैक में लोन लिया था। बैंक लोन को चुकाने के लिए डॉ. खंंडूजा ने 96 करोड़ रुपए में अस्पताल का सौदा संतोष रुंगाटा ग्रुप के डायरेक्टर सोनल रुंगटा से किया। इसके बाद 19 करोड़ 14 लाख रुपए एडवांस लिया था। एडवांस का लेने छावनी थाना अंतर्गत हुआ था। छावनी पुलिस ने मामले में अमानत पर खयानत का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। वह काफी समय से फरार था। जब उसके लोकेशन को सर्च किया गया। तब पता चला कि वह साउथ कोलकाता के भवानीपुर थाना अंतर्गत हेल्थ मैक्स डायग्नोस्टिक लैब चला रहा है। टीम को कोलकाता रवाना किया गया। लैब में ही आरोपी को दबोच लिया गया। उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि आरोपी डॉ MK खंडूजा ने इसके पहले बीएसपी कार्मिकों समेत दर्जन भर लोगों से इनवेस्ट कराया और लाभ का झांसा देकर 83 लाख रुपए की ठगी की है।