CG Prime News@भिलाई. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शनिवार को सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर चौकी में प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई के तहत आरोपी के खिलाफ धारा-7, पीसीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला नेहरू नगर निवासी विवेक साहू की शिकायत पर सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सहरिल और शेखर प्रजापति नामक दो भाइयों ने उसका महंगा मोबाइल तोड़ दिया था। इस मामले की जांच स्मृति नगर चौकी के प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा कर रहे थे।
सिन्हा ने विवेक साहू से मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद विवेक ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की टीम ने ट्रैप के तहत रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
