Home » Blog » Breaking: मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले BSP कर्मचारियों का गिरोह पकड़ाया, 3 आरोपी गिरफ्तार

Breaking: मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले BSP कर्मचारियों का गिरोह पकड़ाया, 3 आरोपी गिरफ्तार

86 हजार से ज्यादा कैश जब्त

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Gang of BSP employees involved in online betting through mobile phones arrested मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले बीएसपी कर्मचारियों के गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। बुधवार को स्मृति नगर चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक बीएसपी (Bhilai steel plant) का नियमित कर्मचारी है। वहीं दो आरोपी बीएसपी में ठेका श्रमिक हैं।

पुलिस ने मारा रेड

पुलिस ने बताया कि 25 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा लाईन कोहका चौकी स्मृतिनगर क्षेत्र में एक राकेश सिंह नामक व्यक्ति अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए अपने मोबाईल से सट्टा-पट्टी लिख रहा है। सूचना पर एसीसीयू और स्मृतिनगर की संयुक्त टीम गठित कर रेड मारा गया। जहां मौके पर मोबाइल के माध्यम से सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा, जुआ खिलाते आरोपी राकेश कुमार सिंह, पिता राम अवतार सिंह उम्र 45 साल उसके साथी टीका राम साहू निवासी ग्राम डुण्डेरा शंकर नगर, राजरत्न नागदेवते निवासी सेक्टर 04 भिलाई को पकड़ा गया।

86 हजार से ज्यादा कैश जब्त

आरोपियों के मोबाईल चेक करने पर उसमे सट्टा पट्टी लिखना। सट्टा जुआ खेलने खिलाने से संबंधित लाखों रुपए का ब्योरा मिला। मौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टा जुआ में प्रयुक्त तीन मोबाईल, एक बाइक, 86,940 रुपए कैश सहित कुल 1,66,940 रुपए सामान जब्त किया गया।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं आरोपियों से जब्त मोबाईल का परीक्षण किया जा रहा है। प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी विवेचना की जा रही है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. राजरत्न नागदेवते 35 वर्ष निवासी सेक्टर 04
2. टीका राम साहू 57 वर्ष निवासी ग्राम डुंडेरा उतई
3. राकेश कुमार सिंह 45 वर्ष निवासी टाटा लाइन कोहका

You may also like