दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Dead body of a youth found near Durg railway station दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। जीआरपी पुलिस ने जब इस मामले से पल्ला झाड़ लिया तो मोहन नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के लाश को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई। मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि मृतक के गले और पीठ पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस और एफएसएल टीम की जांच में जुटी है।

हत्या की आशंका

एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि सुबह लोगों ने रेलवे स्टेशन के पहले गेट परिसर के भीतर एक युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा था। इसकी जानकारी मिलने पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक के शरीर में गले और पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए।

इन निशानों को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई और किस हथियार से वार किया गया। इसके साथ ही पुलिस मृतक की पहचान और हत्या की वजह जानने की दिशा में काम कर रही है।

युवक की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसके पास से किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज की भी जांच

मोहन नगर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक स्टेशन परिसर में कब और किन परिस्थितियों में पहुंचा था। पुलिस को शक है कि घटना सोमवार देर रात या मंगलवार तड़के सुबह की हो सकती है। फिलहाल, मोहन नगर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की आशंका के आधार पर जांच कर रही है।