बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शमसान घाट में बीजेपी नेता राहुल बाल्मीकि महिला के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़े गए हैं। भीड़ देखकर अंडर गारमेंट पहने राहुल कार से बाहर निकला। सोशल मीडिया में इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल भाजपा जिला अध्यक्ष ने भाजपा नेता को निष्कासित पार्टी से कर दिया है। पूरा मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट की है।
यह है मामला
भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री का शनिवार शाम से अर्द्ध नग्न स्थिति का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। 34 सेकेंड के वीडियो में मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकी को अर्द्ध नग्न स्थिति में एक महिला के साथ कार से बाहर निकलने और वीडियो बनाने वाले युवकों से माफी मांगते हुए दिखाया गया है। साथ ही महिला द्वारा भी युवकों से माफी मांगी जा रही है। गलती स्वीकार की जा रही है। वायरल वीडियो शिकारपुर के श्मशान घाट का बताया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर 34 सैकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीयों को हुई कार पर शक, रंगे हाथ पकड़ा गया नेता
ग्रामीणों के अनुसार, श्मशान घाट में एक संदिग्ध कार लंबे समय से खड़ी थी, जिससे शक गहराया। जब कुछ लोगों ने पास जाकर देखा, तो अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए। राहुल बाल्मीकि और एक महिला अर्धनग्न अवस्था में आपत्तिजनक स्थिति में थे। लोगों ने तुरंत कार को घेर लिया और नेता से बाहर निकलने को कहा। हंगामा बढ़ते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसने नेता की जमकर फजीहत की। बताया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है और उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है।
देखें वायरल Video
वीडियो में राहुल बाल्मीकि स्थानीय लोगों के सामने माफी मांगते और उनके पैर पकड़ते नजर आ रहे हैं। उनके साथ मौजूद महिला ने दुपट्टे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की। वीडियो के वायरल होने के बाद राहुल बाल्मीकि के फरार होने की खबरें सामने आई हैं। इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा दिया है। लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई। वहीं स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक युवक के खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन इस वायरल वीडियो ने सियासी गलियारों में ज़रूर गर्मी बढ़ा दी है। वीडियो वायरल होने पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने राहुल वाल्मीकि को जांच पूरी होने तक पार्टी से निष्कासित करने का पत्र जारी किया है
मनोहरलाल का वीडियो हुआ था वायरल
गत दिनों मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मनोहरलाल और उनकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। साथ ही सीसीटीवी में कैद हुई उनकी कार को भी जब्त कर लिया था।

