Home » Blog » Big News: जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवानों की मौत

Big News: जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 10 जवानों की मौत

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस हादसे से दु:खी हूं

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. An army vehicle fell into a gorge in Jammu and Kashmir, killing 10 soldiers जम्मू-कश्मीर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सेना की एक गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिससे 10 जवानों की मौत हो गई। वहीं 11 जवान घायल हैं। घटना जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की है। मिली जानकारी के अनुसार घायल 11 जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा गया है।

cg prime news

Big News: जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी खाई में गरी, 10 जवानों की मौत

उपराज्यपाल ने हादसे पर जताया शोक

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस हादसे से दु:खी हूं। इस घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

गाड़ी में सवार थे 21 जवान

मिली जानकारी के अनुसार सेना की जो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई उसमें 21 जवान सवार थे। सभी डोडा से ऊपरी पोस्ट पर जा रहे थे। भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया। जिसके बाद गाड़ी सीधे 400 फीट गहरे खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

जानिए किसने क्या कहा

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अब्दुल्ला ने त्वरित बचाव और निकासी प्रयासों की भी सराहना की।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुखी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायल सैनिकों को मेडिकल केयर मिल रही है और सबसे अच्छा इलाज पक्का करने के लिए सभी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

तीन दिन पहले आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों की तलाश के दौरान 18 जनवरी को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान 8 जवान घायल हो गए थे। इनमें से एक जवान की 19 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी

 

You may also like