Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़, जवानों ने 3 माओवादी मार गिराए

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़, जवानों ने 3 माओवादी मार गिराए

माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले थे जवान

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. Naxalite encounter in Sukma, Chhattisgarh; security forces kill three Maoists छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर बड़ा नक्सली मुठभेड़ हुआ है। गश्त पर निकले जवानों ने एक महिला नक्सली सहित तीन माओवादियों को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ अभी जारी है। रूक-रूककर दोनों ओर से फायरिंग की सूचना है।

यह भी पढ़ेः ‘जी राम जी’ बिल लोकसभा में पास, भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित 

माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर निकले थे जवान

सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दल को माओवादी विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। जहां डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया।

रूक-रूककर हो रही फायरिंग

आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक एक महिला माओवादी समेत तीन माओवादियों के मारे जाने की सूचना है। पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी।

अब तक 284 नक्सल मारे गए

इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 284 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 255 बस्तर क्षेत्र में मारे गए। जिसमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं। वहीं 27 अन्य रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मारे गए। राज्य के दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं।

ad

You may also like