रायपुर। CG Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी में बड़े बदलाव किए। पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उसके अलावा पंजाब और गुजरात समेत कई राज्यों में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रभारी भी बदल डाले हैं। मनीष सिसोदिया के अलावा सत्येंद्र जैन को भी आम आदमी पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। संदीप पाठक जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी की मजबूत करने को लेकर दिशानिर्देश जारी करेंगे।
देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा आप की PAC की बैठक में और भी कई फैसले लिए गए। दिल्ली में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को आम आदमी पार्टी का दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। गोपाल राय जो फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष थे, उन्हें गुजरात का प्रभार सौपा गया है। वहीं मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी, जबकि सत्येंद्र जैन को सह प्रभारी बनाया गया है। मेहराज मलिक को जम्मू कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी और संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ की कमान संदीप पाठक को क्यों
छत्तीसगढ़ के मुंगेली के बटहा गांव के रहने वाले संदीप पाठक ने 2023 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके अलावा पंजाब में पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने की बात हो या गुजरात में संगठन मजबूत करने की संदीप पाठक ने अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता को एक मजबूत विकल्प देना चाहती है। हाल ही हुए निकाय और पंचायत में चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी ने छत्तीसगढ़ में संगठन को और मजबूत करने लिए संदीप पाठक को ये अहम जिम्मेदारी दी है।
देखें List

आतिशी संभालती रहेंगी दिल्ली की कमान
दिल्ली में AAP की हार के बाद आतिशी को राजधानी में मुख्य जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। बतौर नेता विपक्ष आतिशी बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार का मुकाबला करने के लिए राजनीतिक रणनीति तय करेंगी। विधानसभा चुनाव और दिल्ली सरकार पर होने वाले बड़े सियासी हमलों की रणनीति आतिशी ही बनाएंगी। बड़े फैसलों में वो शीर्ष नेतृत्व की सहमति लेंगी। हालांकि, दिल्ली यूनिट (CG Politics) का संगठनात्मक कार्य, पार्टी का विस्तार और फेरबदल का काम प्रदेश संयोजक गोपाल राय के अधीन रहेगा।
दिल्ली में BJP से हारी आम आदमी पार्टी
हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बीजेपी के हाथों हार मिली। दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 27 साल बाद सरकार बनाई। साथ ही बीजेपी ने AAP को सत्ता से बेदखल किया। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया, जबकि AAP की सीटें पिछली 62 सीटों से गिरकर 22 पर आ गईं।

