दुर्ग@CG Prime News. हटरीबाजार में खरीदी करने आया 73 वर्षीय बुजुर्ग ठगी का शिकार हो गया। एक बाइक पर सवार दो ठगों ने रोक लिया और कहा कि पुलिस चेकिंग कर रही है। गले में पहने सोने की चेन उतरवाकर बैग में रखवाने लगा। इसी बीच चेन लेकर ठग फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की है। पुलगांव निवासी मंगलसिंग जैन (73 वर्ष) अपने बेटे से मिलने ऋषभ सिटी आए थे। जहां से शाम को हाथ में छोटा बैग लिए मार्किटिंग के लिए हटरीबाजार जा रहा था। उसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो लड़कों ने उन्हें रोक लिया। कहा कि दादा आगे पुलिस चेकिंग कर रही है। हाथ और गले में सोने की ज्वेलरी पहने हुए उसे उतार कर अपने बैग में रख लो नहीं तो पुलिस वाले उसे उतरवा लेंगे। मंगलसिंग उनके झांसे में आकर चेन को उतारा। एक ठग ने चेन को बैग में रखवाने उनकी मदद करने लगा। फिर वहां से दोनों युवक फरार हो गए। जब बैंग को चेक किया तो डेढ़ तोला सोने की चेन गायब थी। तब उन्हें एहसास हुए कि वह ठगी के शिकार हो गए।