Big Breaking: महिला प्रेमी संघ खेत में बैठी थी, आरक्षक ने जान से मारने की धमकी देकर किया बलात्कार

आरक्षक समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार

भिलाई@CG Prime News. जेवरा चौकी अंतर्गत एक आरक्षक ने 28 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया है। महिला अपने प्रेमा के साथ खेत में बैठी थी। उसी बीच आरक्षक अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और महिला के साथ दरिंदगी की। आरोपी आरक्षक जेवरा सिरसा चौकी थाना पुलगांव में पदस्थ है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरक्षक व उसके दो सहयोगी साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जेवरा चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत कि है कि वह 12 अक्टूबर की रात साढ़े 9.30 बजे ग्राम कचांदुर भाठा मैदान की तरफ घूमने अपने प्रेमी के साथ गई थी। जहां आरोपी ग्राम कचांदुर निवासी आरक्षक तिलक बंछोर पिता स्व. जिवराखन बंछोर (31 वर्ष), अपने साथी वार्ड-6 के मुकेश साहू पिता गोपाल साहू (22 वर्ष) और वार्ड-3 के विकास वर्मा पिता राजेंद्र वर्मा (26 वर्ष) के साथ पहुंचा। आरक्षक ने युवती को वहां रोक लिया और उसे काफी डराया धमकाया। इसके बाद उसे जान से मारने धमकी देकर सुनसान क्षेत्र में ले गया। वहां अपने दोनों साथियों को पहरेदारी पर लगाकर महिला के साथ दरिंदगी किया। इसके बाद युवती को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था।

6 दिन बाद महिला ने की शिकायत

पुलिस ने बताया कि महिला काफी जरलगई थी।पहले उसने घटना का जानकारी किसी को नहीं दी। 18 अक्टूबर को अपने प्रेमी के साथ जेवरा सिरसा चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरक्षक सहित उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया। न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया है। बता दें महिला शादीशुदा है और अपने पिता और दो बच्चों के साथ जीवन यापन करती है।