Big Breaking : शिक्षाधानी में पुलिस ने 100 गुंडों और बदमाशों की क्लास ली, होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने दी सख्त हिदायत

– एएसपी के कड़क मिजाज से सकपकाए गुंडा- बदमाश

भिलाई@ CG Primenews. होली पर्व शांति और सौहार्द पूर्वक मने इसके लिए पुलिस ने गुंडों बदमाशों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर रात में ही दबिश देकर उन्हें घर से उठा लिया। करीब 100 गुंडा व बदमाशों की कंट्रोल रुम सेक्टर-6 में क्लास ली।
रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव ने करीब 100 से अधिक गुंडे और बदमाशों को कंट्रोल रुम के परिसर में खड़ा कराया। इसके बाद बारी-बारी से उनकी जमकर क्लास ली। उन्हें होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से घर पर मनाने की सख्त हिदायत दी। सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को होली के दौरान विघ्न और उत्पात मचाने वाले लोगों को चिह्नांकित कर निगाह रखने और जरुरत पडऩे पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर सीधे कानूनी कार्रवाई होगी।
गुंडा बदमाशों की परेड पहली बार थाना प्रभारियों के सामने हुई

गुंडा- बदमाशों की परेड में पहली बार राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में लगाई गई। एक दूसरे इलाके के गुंडा बदमाशों की पहचान करवाई गई, जिसमें इलाके में होली के बाद भी अन्य गैर कानूनी काम करने पर कार्रवाई कर सके। चोर को ही अपने-अपने इलाका में चौकीदार बनाया गया है। जिससे गुंडे और बदमाशों को एक दूसरे पर नजर रखने की जा सके।

Leave a Reply