Big Breaking. भिलाई में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, 2 घंटे में अग्निशमन के जबाजों ने बुझाया

भिलाई@CG Prime News. राधिका नगर के तीन मंजिला मेडिकल स्टोर में शनिवार को भीषण आग लग गई। मौके पर अग्निशमन गाड़ी पहुंची। जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि राधिका नगर तीन मंजिला मेडिकल स्टोर बंद था, जिसमें अचानक धुंआ उठने लगा। धीरे- धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया। तत्काल दुर्ग फायर कंट्रोल रूम की दमकल वाहन को बुलाया गया। आग की बढ़ती लौ और धुंध अधिक होने के कारण सेक्टर-6 पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अग्निशमन दल को बुलाया गया। जहां पहुंचकर बड़ी मशक्कत से फायर कर्मियों द्वारा दुकान का शटर तोड़ा गया। आग बुझाने में दो दमकल वाहन का पानी फोम लगे, करीबन 2 घंटे की मशक्कत से आग को बुझाया गया। कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग बुझाने में अग्निशमन वाहन चालक व फायरमैन एफ प्रवीण ‌बारा, शरद मेश्राम, महेंद्र चंदेल, फायरमैन अशोक सिंह, मोहन राव, नागेश्वर, पराग, डाला राम साहू, योगेश्वर, राजू शामिल रहे।

Leave a Reply