Bhilai: फर्जी सिम खरीदकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सिम पोर्ट के बहाने लोगों को बनाते थे बेवकूफ

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में फर्जी सिम कार्ड (SIM card) खरीदकर धोखाधड़ी करने वाले एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी सिम पोर्ट करने के बहाने फर्जी सिम खरीदते और लोगों को गुमराह करके सिम किसी और को बेच देते थे।

युवक ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

कुरुद निवासी आशीष चतुर्वेदी ने जामुल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसने बताया कि जियो कंपनी के मोनेन्द्र कुमार यादव और एयरटेल कंपनी की सीता देवी यादव मोबाईल नंबर पोर्ट करने के बहाने गुमराह कर धोखाधड़ी करते हुए सिम खरीदी कर दूसरे व्यक्ति को सिम बिक्री करते हैं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 406/2025 धारा 419, 420, 467, 468, 47 भादवि, 42(2)(ई) टेली कम्युनिकेशन एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस ने बताया कि फर्जी सिम कार्ड खरीदने-बेचने का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं ऐसे लोगों की तलाश करने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने दोनों को घेराबंदी करके पकड़ा

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी कर जियो कंपनी के मोनेन्द्र कुमार यादव निवासी कोहका भिलाई और एयरटेल कंपनी के सीता देवी यादव निवासी कुरूद को घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि जियो कंपनी और एयरटेल कंपनी का सिम पोर्ट करने के बहाने आशीष का थम्ब इन्प्रेशन लेकर सिम खरीदी कर किसी अन्य व्यक्तियों को बिक्री कर देते थे। आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरी. पुनीत राम सूर्यवंशी, एसआई महफूज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, जी. सामुएल, चन्द्रभान यादव, चंदन सिंह, रूप नारायण बाजपेयी, अतुल सिंह यादव शामिल थे।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. मोनेन्द्र कुमार यादव उम्र 40 साल निवासी सुपेला
2. सीता देवी उम्र 28 साल निवासी जामुल