बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी, इस साल जून में धरती पर आएंगे एलियन, अलर्ट मोड में अमेरिका

CG PRIME NEWS डेस्क। Prediction of alian अपनी रहस्यमयी भविष्यवाणियों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहीं बाबा वेंगा ने एलियनों को लेकर इस साल के लिए एक बड़ी भविष्यवाणी की है। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि 2025 में किसी भी वक्त इंसानी सभ्यता का संपर्क या मुठभेड़ एलियन से हो सकता है। बाबा वेंगा ने इसके बारे में आगाह करते हुए कहा कि एलियन सभ्यता से संपर्क के बाद इंसानी सभ्यता संभवत: उस तरह नहीं रह पाएगी जैसे आज तक रहती आई है। Prediction of alian एक रिपोर्ट के मुताबिक बाबा वेंगा ने चेतावनी दी कि ‘इंसानी सभ्यता अलौकिक जीवन यानी एलियन से संपर्क बनाएगी, जिससे संभवतः वैश्विक संकट आ सकता है या सर्वनाश भी हो सकता है।

Prediction of alian अमेरिका में शुरू हुई एलियन रिसर्च

डोनाल्ड ट्रम्प ने सत्ता में आने पर एलियंस से संबंधित सभी फाइलों को जारी करने का वादा किया है। यह संभव है कि यह भविष्यवाणी हमारी उम्मीदों के हिसाब से कहीं अधिक सटीक साबित हो सकती है। अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो इसके बाद इंसानी सभ्यता का जीवन पूरी तरह बदलने की उम्मीद है। Prediction of alian एलियन सभ्यता के बारे में पहले ही कई तरह की मान्यताएं और वैज्ञानिक खोजें हैं। इनमें ज्यादातर का मानना है कि इस पूरे ब्रह्मांड में धरती की तरह कई ऐसे ग्रह हैं। जिन पर इंसानों से मिलती-जुलती सभ्यताओं का निवास है।

पहले की भविष्यवाणी सच के करीब

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि इंसानी सभ्यता में 2025 तक टेलीपैथी विकसित कर लेगी। जिससे सीधे मन से मन का संचार संभव हो सकेगा। Prediction of alian उनका मानना है कि यह प्रगति मानवीय संपर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। देखा जाए तो एलन मस्क की ब्रेन चिप पहले से ही टेलीपैथी के एक ऐसे रूप के साथ चर्चा में है, जिसमें एक शख्स तकनीक को नियंत्रित करता है। बाबा वेंगा का मानना था कि मनुष्य 2025 तक टेलीपैथी में निपुण हो जाएंगे। जिससे लोगों के एक-दूसरे से संवाद करने का तरीका बदल जाएगा। उनका यह भी मानना था कि ये प्रगति ब्रह्मांड के बारे में हमारी समझ को बदल सकती है।