एशिया कप भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए में खरीदा था एप

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Two people arrested for online betting on the Asia Cup India-Pakistan final match  एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के फाइनल में आनलाईन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त मोबाइल में 5 से 6 लाख रुपए की सट्टेबाजी का हिसाब मिला है। स्मृति नगर और वैशाली थाना क्षेत्र की पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजों पर नजर रख रही थी। तभी इस गिरोह को दबोचा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण आनलाईन सट्टेबाजी एप BRTBHAI9 एवं classic exch99 नामक आनलाईन एप्प उपयोग सट्टा खिलाने के लिए कर रहे थे। सट्टेबाजी गिरोह में शामिल फरार आरोपीगणों की तलाश की जा रही है।

cg prime news
एशिया कप भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए में खरीदा था एप

घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा

थाना वैशालीनगर और चौकी स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 29 सितंबर को घेराबंदी कर मौके से आनलाईन सट्टेबाजी करते हुए 2 आरोपीगण को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम गजेन्द्र साहू उर्फ दादू बताया। आरोपी एशिया कप क्रिकेट मैच के फाईनल मैच भारत पाकिस्तान के मैच पर आनलाईन एप BRTBHAI9 एवं classic exch99 नामक आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था। यह आनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अभिजीत सिंह उर्फ विराट से एक लाख रूपये में खरीदा था। आरोपी गजेन्द्र साहू के कब्जे से एक विवो मोबाईल, एक होण्डा एक्टिवा क्रमांक-सीजी-07 वी.क्यु 2141 तथा 5-6 लाख रु के सट्टेबाजी के लेन-देन का वाट्सएप स्क्रीन शॉट प्राप्त हुआ है।

फाइनल मैच में लगाया था दाव

आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध क्र0-323/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ दादू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार आरोपी नमन गुप्ता को स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट फाइनल मैच में ऑनलाईन बेटिंग एप का आईडी RBC66 न नामक ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था।

10 लाख में खरीदा था एप

यह ऑनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अपने साथी आयुष कुमार यादव से 10 लाख रूपये में रुपए में खरीदा था। आरोपी नमन गुप्ता के कब्जे से दो मोबाइल, लगभग 4 लाख रु का सट्टेबाजी से संबंधित स्क्रीन शॉट एवं कैश रकम 8500रू. प्राप्त हुए है। आरोपी के विरूद्ध चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क्र. 1160/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों प्रकरणों के अन्य फरार आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गजेन्द्र साहू उर्फ दादू उम्र 31 वर्ष निवासी वैशाली नगर
2. नमन गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी स्मृतिनगर भिलाई