ड्यूटी पर तैनात ASI रास्ता क्लीयर करा रहे थे, ट्रक चालक ने लोहे की रॉड से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग. कुम्हारी थाना क्षेत्र में बुधवार रात ड्यूटी के दौरान एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) पर ट्रक चालक ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घायल एएसआई सुनील पांडेय को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर पर 8 टांके आए। फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला आधे घंटे बाद गुजरने वाला था। काफिला गुजरने से पहले एएसआई पर जानलेवा हमला हो गया। (Deadly attack on ASI in Kumhari before Home Minister Vijay Sharma’s convoy passed)
यह भी पढ़ेः अचानक हुई मौत से सनसनी, बाइक चलाते-चलाते युवक की गई जान गई… CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
कुम्हारी थाना टीआई पीला दाउ चंद्रा ने बताया कि 14 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे कुम्हारी हाईवे ढाबा के पास की घटना है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा को शामिल होना था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे रायपुर से दुर्ग आने वाले थे। उनके काफिले की तैयारी को लेकर ट्रैफिक पुलिस की जगह-जगह ड्यूटी लगाई गई थी और सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया जा रहा था। एएसआई सुनील पांडेय कुम्हारी ढाबा के पास पहुंचे। महाराष्ट्र गोंदिया निवासी ट्रक चालक महेश बागड़े ट्रक सड़क किनारे पर खड़ा था। ट्रक को हटाने के लिए कहा और ढाबा के पास मुंह धोने लगा। इतने में पीछे से चालक महेश बागड़े पहुंचा और लोहे की रॉड से ASI पांडे के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

एएसआई को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलने पर ट्रैफिक एएसपी ऋचा मिश्रा, शहर एएसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी हेमप्रकाश नायक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल ASI को तत्काल कुम्हारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रायपुर रेफर किया गया। फिलहाल सुशील पांडे की हालत सामान्य बताई जा रही है।
चालक गिरफ्तार, ट्रक जब्त
कुम्हारी थाना टीआई ने ओमप्रकाश की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(3), 109, 121(2), 132, 221, 224 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक महेश बागड़े को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 14 अगस्त को एएसआई सुनील पांडेय का जन्मदिन था। बर्थ-डे के दिन वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला गंभीर अपराध है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र के पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है और जांच जारी है।

