Durg : आचार संहिता लगते ही 1 करोड़ कैश के साथ पकड़ाया व्यापारी, कार की डिक्की में इतना पैसा देख उड़े पुलिस के होश

Durg : आचार संहिता लगते ही 1 करोड़ कैश के साथ पकड़ाया व्यापारी, कार की डिक्की में इतना पैसा देख उड़े पुलिस के होश

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (CG Municipal election 2025) की तरीख तय होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी बीच सोमवार देर रात दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी अंतर्गत एक व्यापारी एक करोड़ कैश के साथ पकड़ाया। पुलिस की चेकिंग के दौरान व्यापारी के कार की डिक्की से एक करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया। जब व्यापारी से कैश को लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना बयान पुलिस के पास दर्ज कराया है। फिलहाल पकड़े गए कैश को लेकर आयकर विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है।

Read more: CG शराब घोटाला केस: गिरफ्तार पूर्व मंत्री कवासी लखमा 4 फरवरी तक रहेंगे जेल में, ED का दावा घोटाले के पैसे से बना कांग्रेस भवन….

डिक्की से मिला कैश
अंजोरा चौकी प्रभारी ने बताया कि कार सवार व्यापारी राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर है। सोमवार देर रात वह कार से जा रहा था। चुनाव के मद्देनजर चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है। वहीं व्यापारी की कार को रोका गया था। उसकी कार की डिक्की से एक करोड़ रुपए कैश मिला। जो 500-500 के नोट थे।

Read more: चाइनीज मांझा से कटा 7 साल के बच्चे का गला, मौत से सिहरे परिजन, हाईकोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार

शो-रूम का करता है संचालन
पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी। वहीं व्यापारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह स्वराज ट्रैक्टर के शो-रूम का संचालन करता है। शो-रूम से संबंधित पैसा लेकर जा रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले में आयकर विभाग की जांच से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।