Monday, December 29, 2025
Home » Blog » CG के 26 जिलों में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति, यहां देखें पूरी सूची

CG के 26 जिलों में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति, यहां देखें पूरी सूची

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई. CG Prime News. प्रदेश के 26 जिलों में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति का आदेश राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी कर दिया है। दुर्ग जिले में डॉ. श्रेष्ठा शुक्ला बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष के रूप में चुनी गईं हैं। वहीं रमाकांत देशमुख, मिसबा शिरीन हुसैन, प्रीति अजय बेहरा और श्रद्धा रानी का चयन सीडब्ल्यूसी मेंबर के रूप में हुआ है। इधर राजनांदगांव जिले में डॉ. श्रुति खरे अध्यक्ष, चंद्रभूषण सिंह ठाकुर, इंदु साहू, सुनीता यादव और राकेश सिंह राजपूत की नियुक्ति सदस्य के रूप में हुई है।

इन जिलों में इनका हुआ चयन
कबीरधाम जिला
अध्यक्ष- अंजना

बालोद जिला
अध्यक्ष- कृष्णा साहू
सदस्य- शैल टांक

बेमेतरा जिला
सदस्य- ओमप्रकाश चंद्राकर

रायपुर जिला
अध्यक्ष- सरवत हुसैन नकवी
सदस्य- रमेश कुमार देवांगन, श्वेता रानी, प्रेमलाल सिन्हा,
मोंटी राजपूत

महासमुंद जिला
अध्यक्ष- सुनीता देवांगन
सदस्य- छाया चंद्राकर, संदीप दीवान, मुरारीलाल निर्मलकर

बलौदाबाजार जिला
अध्यक्ष- संध्या बाजपेयी
सदस्य- वीणा वर्मा

ad

You may also like

Leave a Comment