Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » रिश्ता तय नहीं होने से नाराज पिता ने जवान बेटी और पत्नी का काट दिया गला, दोनों की खून से लथपथ लाश देखकर सकते में आया बेटा

रिश्ता तय नहीं होने से नाराज पिता ने जवान बेटी और पत्नी का काट दिया गला, दोनों की खून से लथपथ लाश देखकर सकते में आया बेटा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी और जवान बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना खरोरा थाना इलाके के ग्राम घिवरा का है। जहां पिता अपनी बेटी की शादी तय नहीं होने से नाराज था वहीं पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद डबल मर्डर के आरोपी पिता योगेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी योगेश वर्मा ने कुछ दिन पहले ही बड़ी बेटी की शादी की थी। वह दोनों बेटियों की एक साथ शादी करना चाहता था, लेकिन छोटी बेटी की शादी तय नहीं होने से वह नाराज चल रहा था। इस बात को लेकर घर में रोज लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती थी।

पुणे में करता है आरोपी मजदूरी
आरोपी योगेश वर्मा का 19 साल बेटा विवेक पड़ोस में ही अपने मामा के घर पर था। वह जब घर आया तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर तक आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो विवेक छत से कूदकर अंदर घुसा। अंदर का मंजर देखकर विवेक घबरा गया। जैसे-तैसे उसने दरवाजा खोला और पड़ोसियों को जानकारी दी। बेटे के मुताबिक पिता योगेश महाराष्ट्र के पुणे में मजदूरी करता था। बेटी की शादी के लिए कुछ दिन पहले ही गांव आया था। मां-बहन की हत्या के बाद 19 साल का विवेक अब घर में अकेला रह गया है। वहीं बड़ी बहन शादी के बाद ससुराल चली गईं।

दोनों का काट दिया गला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ। पति योगेश आवेश में आ गया। पहले उसने अपनी पत्नी 41 साल की जानकी वर्मा का गला काटा। इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही 22 साल की बेटी लवली वर्मा की भी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अंदर से घर का दरवाजा बंद कर योगेश बाड़ी के रास्ते से भाग गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करके धरदबोचा।

ad

You may also like