25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग बना ऑल ओवर चैम्पियन, विधायक ने दिया खिलाडिय़ों को ट्रॉफी

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Durg division became the all-over champion in the 25th state-level school sports competition  खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 का समापन रविवार को एसएनजी विद्यालय, सेक्टर-4, भिलाई में हुआ। दुर्ग संभाग के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत का परचम लहराते हुए 25 वीं ऑल ओवर चैम्पियन का खि़ताब हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन 25 सितम्बर से प्रारंभ हुआ था। जिसमें सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने की।

cg prime news
25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग बना ऑल ओवर चैम्पियन, विधायक ने दिया खिलाडिय़ों को ट्रॉफी

विधायक ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह

अहिवारा विधायक कोर्सेवाड़ा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने खिलाडिय़ों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी अपने जिलों में पुरस्कार लेकर पहुंचेंगे, उन्हें न केवल जिला शिक्षा अधिकारी बल्कि पूरा समाज सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम प्रेरणादायक संदेश देते हैं। प्रधानमंत्री भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए छात्रों को भी जोड़ा है, क्योकि भारत के विकास की राह शिक्षा और खेलों के समन्वय से होकर ही जाती है।

हार जीत जीवन का हिस्सा

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए सबसे पहले स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन असफलता से घबराए बिना आत्मविश्वास के साथ पुन: प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है।

इन खेलों में बने चैंपियन

प्रतियोगिता में फेंसिंग, नेटबॉल, ट्रैक साइक्लिंग, लॉन टेनिस, जूडो और टेबल टेनिस (बालक/बालिका वर्ग) जैसे रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्य भर के युवा खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में फेंसिंग बालक दुर्ग संभाग, फेंसिंग बालिका में रायपुर संभाग प्रथम पायदान पर रहे। इसी प्रकार नेटबॉल बालक/बालिका में दुर्ग, ट्रेक साइकलिंग बालक/बालिका में दुर्ग संभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इसी क्रम में लॉन टेनिस बालक/ बालिका में रायपुर संभाग प्रथम स्थान पर रहा। जूडो बालक 14 वर्ष में दुर्ग संभाग, ऑल ओवर जूडो बालक/बालिका में बस्तर संभाग प्रथम पायदान पर, टेबल टेनिस बालक बिलासपुर संभाग और बालिका में दुर्ग संभाग ने प्रथम स्थान सुरक्षित किया। इस तरह समग्र प्रदर्शन के आधार पर ऑल ओवर चैम्पियन का खि़ताब दुर्ग संभाग के नाम रहा। इस अवसर पर दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, राजनांदगांव, धमतरी व गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, अभिभावक, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।