विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सख्ती
राजनांदगांव, 17 दिसंबर 2025।
विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजनांदगांव यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बस चालकों की शराब सेवन जांच की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
25 बस चालकों की हुई जांच
यातायात पुलिस ने युगांतर पब्लिक स्कूल एवं नीरज पब्लिक स्कूल, बोरी की कुल 25 स्कूली बसों के चालकों की ब्रेथ एनालाइज़र मशीन से जांच की। जांच के दौरान किसी भी चालक में शराब सेवन की पुष्टि नहीं हुई। सभी चालक पूर्णतः सुरक्षित पाए गए और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाते हुए मिले।
नियमों के पालन की अपील
यातायात पुलिस द्वारा सभी स्कूली बस चालकों से अपील की गई कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बच्चों की जान से जुड़ी लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
यातायात पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की जांच आगे भी नियमित रूप से की जाएगी। स्कूल बसों की सतत निगरानी रखी जाएगी, जिससे अभिभावकों को भरोसा मिल सके कि उनके बच्चे सुरक्षित हाथों में हैं।