CG Prime News@दुर्ग. The Agniveer recruitment rally in Chhattisgarh will be held in Dhamtari from January 10 to 2 भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के अच्छी खबर है। प्रदेश में 10 से 24 जनवरी 2026 तक धमतरी में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 10 से 24 जनवरी तक धमतरी के इंडोर स्टेडियम में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
प्रदेश के 33 जिलों के उम्मीदवार होंगे शामिल
इस रैली में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरुष उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। दुर्ग जिला के ऐसे आवेदक जिन्होंने 30 जून 2025 से 10 जुलाई तक आयोजित ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) में भाग लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है वे आवेदक इस भर्ती रैली में शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगें। इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर व अग्निवीर ट्रेडसमेन के पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।
यहां से प्राप्त करें पूरी जानकारी
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वेबसाईट (www.joinindianarmy.nic.in) और उनकी ईमेल में भेजा गया है। भर्ती में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड, आधार कार्ड जो मोबाईल से लिंक है तथा वे समस्त दस्तावेज जो रैली अधिसूचना में उल्लेखित है के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर समय पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें। विशेष जानकारी के लिये सेना भर्ती कार्यालय, नवा रायपुर के दूरभाष कमांक 0771-2965212 एवं 2965214 पर संपर्क कर सकते है।
