बिहार गई महिला के घर को बनाया निशाना, दस्तावेज और सामान जलाकर हुए फरार
दुर्ग। जामुल थाना क्षेत्र के वार्ड-8 लेबर केम्प में एक सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। पहले घर में सेंधमारी कर लाखों रुपए के गहने चुरा (After burglar)लिए, फिर सबूत मिटाने के इरादे से पूरे घर में आग लगा दी। आग की लपटों में घर का सारा सामान, महत्वपूर्ण दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(After burglary, a vacant house was set on fire and thieves stole jewelry worth lakhs)
यह भी पढ़ेः संगीता केतन शाह को हाईकोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत मंजूर
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि वार्ड-8 लेबर केम्प निवासी चंद्रमा चौधरी (26 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि 10 अप्रैल को वह अपने पिता से मिलने बिहार गई थी और घर पर ताला लगाकर गई थी। 17 अप्रैल की रात करीब 2 बजे पड़ोसी संजू चौधरी ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर में आग लग गई है।
घर पहुंचते ही टूटा मिला ताला, बर्बादी का मंजर देख रह गई दंग
18 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे जब चंद्रमा चौधरी वापस लौटी, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पूरा घर जल चुका था। फर्नीचर, कपड़े, जमीन से जुड़े दस्तावेज, बैंक पेपर्स, भाई-भाभी की पढ़ाई से संबंधित कागजात, सभी के आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र, मोटरसाइकिल की आरसी, इंश्योरेंस और वाहन से संबंधित सभी कागजात जलकर राख हो चुके थे।
लॉकर तोड़कर ले गए सोने-चांदी के जेवरात
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने घर की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे कीमती गहनों की चोरी की। इसमें सोने का रानी हार, सोने के कंगन, मांग टिका, मंगलसूत्र, नथ, अंगूठी, दो जोड़ी सोने के झुमके, चार जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी की कमरधनी शामिल हैं। पुराने उपयोग को देखते हुए इनकी अनुमानित कीमत करीब 1.5 लाख रुपए बताई जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305(ए), 326(एफ), 331(4) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरतने की मांग की है।
