सरगुजा जिले में एक 20 वर्षीय युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें मृतक युवक की मां ने प्रधान आरक्षकर पर पैसे मांगने का दबाव बनाने को लेकर आरोप लगाया है। बता दें कि यह मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानें पूरा मामला…
मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय आशीष मिंज युवक ने घर के समीप आम पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से परिवारजनों में शोक का माहौल बना हुआ है। (CG News) बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक नवंबर 2024 में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जुनवानी चुकंदर सिमरपारा में मृतक आशीष मिंज के घर में 16 वर्षीय संध्या कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
वहीं युवक ने भी कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया था। (Surguja Suicide News) इलाज के बाद युवक स्वस्थ होकर अपने घर लौट आया था। मृतिका संध्या कुमारी के मौत को लेकर शंका जाहिर करते हुए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इसकी शिकायत भी की थी।
50 हजार रुपए की मांग की गई थी…
Surguja Suicide News: शिकायत के बाद लखनपुर पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही थी और नोटिस देकर आशीष मिंज और उसके पिता को पूछताछ के लिए लखनपुर थाने पूर्व में बुलाया गया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान मामला दबाने को लेकर प्रधान आरक्षक द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत पिता के द्वारा लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस से थी।
वहीं दोबारा पूछताछ के लिए अलमा मिंज पिता और (मृतक) आशीष मिंज को प्रधान आरक्षक के द्वारा लखनपुर थाने बुलाया गया था और पुलिस थाने के ऊपर के कमरे में पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे युवकों के द्वारा आशीष मिंज के साथ मारपीट की गई थी।
मां के सामने रोया, सुबह लगाई फांसी
उसे शाम 7 बजे थाने से छोड़ा गया। इसके बाद युवक अपनी मां के सामने रोने लगा। (Surguja Suicide News) बेटे ने अपनी मां को पूछताछ के दौरान उसके साथ हुए घटना क्रम के बारे में जानकारी दी।
वहीं रात में खाना-पीना खाकर सभी सो गए। वहीं अगली सुबह यानी आज घर के ही पास फांसी के फंदे पर झूलता हुआ युवक का शव मिला। इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
