Saturday, December 27, 2025
Home » Blog » भूपेश के बाद TS सिंहदेव ने भी कहा मुगल काल में हिंदू थे सुरक्षित, गरमाई राजनीति

भूपेश के बाद TS सिंहदेव ने भी कहा मुगल काल में हिंदू थे सुरक्षित, गरमाई राजनीति

मुगलकाल में सरगुजा रियासत सुरक्षित थी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Congress leader TS Singh Deo also said that Hindus were safe during the Mughal period छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के सीनियर लीडर टीएस सिंहदेव ने भी कहा कि मुगलकाल में हिंदू सुरक्षित थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का समर्थन किया है। सिंहदेव ने दावा किया कि इतिहास में हिंदुओं के दमन के कोई प्रमाण नहीं मिलते।

अपने एक दिवसीय भिलाई प्रवास के दौरान सेक्टर 5 विधायक देवेंद्र यादव के निवास पहुंचने पर सिंहदेव ने यह बातें कही। पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव के बयान पर भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने पलटवार करते हुए कांग्रेस और टीएस सिंहदेव को सनातन विरोधी बताया है।

cg prime news

भूपेश के बाद TS सिंहदेव ने भी कहा मुगल काल में हिंदू थे सुरक्षित, गरमाई राजनीति

मुगलकाल में सरगुजा रियासत सुरक्षित थी

पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने तर्क दिया कि मुगल संख्या में बहुत कम थे और वे शासन चलाने के लिए धार्मिक टकराव के बजाय सामाजिक संबंधों को प्राथमिकता देते थे। उन्होंने अपने गृह अंचल सरगुजा का उदाहरण देते हुए कहा कि मुगल काल के दौरान भी सरगुजा रियासत सुरक्षित रही।

इतिहास का अध्ययन किया

इतिहास में एमए कर चुके और स्वयं राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्होंने इतिहास का गंभीरता से अध्ययन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इतिहास में ऐसे कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलते जो यह दर्शाते हों कि मुगल शासकों ने हिंदुओं पर सुनियोजित या व्यापक अत्याचार किए।

BJP सांसद बोले- कांग्रेस सनातन विरोधी

टीएस सिंहदेव के इस बयान पर सांसद संतोष पांडेय ने पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस और टीएस सिंहदेव को सनातन विरोधी बताया है। कहा कि कांग्रेस हमेशा सनातन की विरोधी रही है। सांसद ने कहा कि टीएस सिंहदेव के बारे में छत्तीसगढ़ की जनता तो जानती है, देश की जनता को बताना चाहता हूं कि टीएस सिंहदेव भ्रम फैलाने वाले व्यक्ति हैं। कोरोनाकाल में भी इन्होंने कोविशील्ड और कोवैक्सिन पर सवाल उठाए थे, इनकी पार्टी ने कहा था कि इसको लगाने से नामर्द हो जाएंगे।

ad

You may also like