अंबिकापुर। नशे के अवैध कारोबारियों पर पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अंबिकापुर में रहकर नशे का कारोबार करने वाले एक ड्रग सप्लायर के दरिमा स्थित मकान पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। आरोपी गांजे समेत अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करता था। उसकी पत्नी भी 2 माह पूर्व ही पकड़ी गई थी। फिलहाल आरोपी सहित उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम दारिमा निवासी मनोज सोनी अपने पूरे परिवार के साथ शहर से लगे ग्राम खैरबार हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने मकान बनाकर रहता है। वह गांजा समेत कई तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री और सप्लाई करता था।
पूरा परिवार ही इस अवैध धंधे से जुड़ा है। इसी बीच सरगुजा प्रशासन और पुलिस की टीम ने उसके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शुक्रवार की सुबह उसके दरिमा स्थित मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
पूरा परिवार है फरार
नशे के धंधे में लिप्त मनोज सोनी समेत उसका पूरा परिवार इस समय घर छोड़कर फरार है। उसकी पत्नी आरती सोनी को भी पुलिस ने 2 माह पूर्व ही नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
बताया जा रहा है कि वह जेल से फरार हो चुकी है। इसी बीच पुलिस और प्रशासन ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है।
वहीं SP राजेश अग्रवाल का कहना है कि मनोज सोनी के खैरबार स्थित मकान को भी ध्वस्त किया जाएगा। उक्त मकान का निर्माण जमीन का अतिक्रमण कर बनाया गया है।

