Home » Blog » त्रिनयन हेल्पलाइन से यातायात उल्लंघन पर कार्रवाई

त्रिनयन हेल्पलाइन से यातायात उल्लंघन पर कार्रवाई

मोडिफाइड साइलेंसर व खतरनाक ड्राइविंग पर ₹7000 का समन शुल्क वसूला, बाइक से हटाया गया साइलेंसर

by cgprimenews.com
0 comments
त्रिनयन शिकायत हेल्पलाइन के तहत भाटापारा में मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक पर पुलिस कार्रवाई

बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना “त्रिनयन शिकायत हेल्प लाइन” लगातार प्रभावी साबित हो रही है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से आम नागरिक अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचा रहे हैं, जिस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

खतरनाक ड्राइविंग और मॉडिफाइड साइलेंसर पर सख्ती

इसी क्रम में दिनांक 24 जनवरी 2026 को त्रिनयन शिकायत हेल्पलाइन पर प्राप्त सूचना के आधार पर थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वाहन चालक को पकड़ा। संबंधित चालक भाटापारा शहर में तेज गति, खतरनाक तरीके से वाहन चालन तथा मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर तेज और कर्कश बैकफायर की आवाज निकालते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था।

₹7000 समन शुल्क वसूला, साइलेंसर हटाया गया

पुलिस द्वारा यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 PV 7167 के चालक एवं वाहन स्वामी देवेंद्र यादव (उम्र 22 वर्ष), निवासी माता देवालय वार्ड, भाटापारा के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ₹7000 का समन शुल्क वसूल किया गया तथा मोटरसाइकिल में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर को मौके पर ही निकलवाया गया

नागरिकों से सहयोग की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के यातायात नियम उल्लंघन, खतरनाक ड्राइविंग, स्टंटबाजी या मॉडिफाइड साइलेंसर से संबंधित शिकायत अथवा सूचना “त्रिनयन शिकायत हेल्प लाइन” नंबर 94792 26641 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से प्रदान करें। नागरिकों की सहभागिता से ही सुरक्षित, सुव्यवस्थित और दुर्घटनामुक्त यातायात व्यवस्था संभव है।

You may also like