रायपुर। रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार लगातार विशेष ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा रात 11 बजे से सुबह 2 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच की जा रही है। (Action on drunk and drive: Proceedings for suspension of bus drivers’ licenses begin)
इसी अभियान के तहत 10 नवंबर से 20 नवंबर तक 53 वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। पिछले 10 दिनों में 29 कार, 14 मोटर साइकिल, 7 मालवाहक वाहन और 1 ई-रिक्शा चालक नशे में वाहन चलाते पकड़े गए। सभी वाहनों को मौके पर ही जब्त कर संबंधित चालकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अब तक ड्रंक एंड ड्राइव के 1432 मामलों में कोर्ट द्वारा प्रत्येक पर 10,000 से 5,000 तक के जुर्माने लगाए गए हैं और लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी जारी है। (Action on drunk and drive: Proceedings for suspension of bus drivers’ licenses begin)
दो यात्री बस चालक नशे में पकड़े गए, बसें मौके पर जप्त
-
रायपुर से सरायपाली जाने वाली शर्मा बस सर्विस के चालक की ब्रेथ एनालाइज़र जांच में 124mg/100ml अल्कोहल की पुष्टि
-
राजिम से रायपुर आने वाली बस के चालक में 57mg/100ml अल्कोहल स्तर पाया गया
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दोनों बसों को तुरंत जब्त किया गया और यात्रियों को सुरक्षित रूप से दूसरी बसों में भेजा गया।