Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » खुद को OSD बताकर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुद को OSD बताकर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

घटना के चंद घंटों में सिविल लाइन पुलिस और साइबर यूनिट की बड़ी कार्रवाई

by cgprimenews.com
0 comments
सिविल लाइन पुलिस द्वारा फर्जी OSD आरोपी की गिरफ्तारी

फर्जी पहचान बनाकर धमकी का मामला उजागर

रायपुर।
स्वयं को मुख्यमंत्री कार्यालय का ओएसडी बताकर फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

प्रकरण में प्रार्थी चिंतामणी पण्डा, निवासी खमतराई ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पारिवारिक विवाद के चलते वह कुछ दिनों से अपनी पत्नी से अलग रह रहा है। इसी दौरान दिनांक 15.12.2025 को दोपहर के समय लोधीपारा चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल फोन कर स्वयं को “सीएम साहब का ओएसडी रवि मिश्रा” बताते हुए पत्नी से समझौता नहीं करने पर बड़े अधिकारियों से शिकायत कर सबक सिखाने की धमकी दी।

साइबर तकनीक से आरोपी की पहचान

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 663/2025 धारा 319(2), 336(3), 340(2), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर विंग द्वारा धमकी भरे कॉल में प्रयुक्त मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया।

तकनीकी जांच में मोबाइल धारक की पहचान अखिलेश सिंह, निवासी विशाल नगर, तेलीबांधा रायपुर के रूप में हुई। पुलिस टीम ने त्वरित दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में किया अपराध स्वीकार

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि प्रार्थी की पत्नी उसकी मुंहबोली बहन है और वह दोनों के बीच सुलह कराना चाहता था। इसी उद्देश्य से उसने खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय का ओएसडी बताकर धमकी दी।

मोबाइल जप्त, आरोपी जेल भेजा गया

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त कर लिया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

You may also like