अंबिकापुर | थाना मणीपुर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग प्रकरणों के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी एवं मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा जब्त मशरुका की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई गई है।
पहला मामला: अस्पताल परिसर से स्कूटी चोरी
प्रार्थी सुधीर कुमार तिवारी, निवासी नमनाकला, अंबिकापुर ने थाना मणीपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 29 दिसंबर 2025 को वे अपनी एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG/15/CX/7896 से जिला अस्पताल इलाज कराने गए थे। इलाज के बाद लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी स्कूटी पार्किंग स्थल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 06/26, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
दूसरा मामला: स्प्लेंडर बाइक चोरी
दूसरे प्रकरण में प्रार्थी उदय राम, निवासी जयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15 दिसंबर 2025 को वे अपने पिता के लिए भोजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। पार्किंग में खड़ी उनकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक CG/15/DA/5812 अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ली गई। इस संबंध में थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 09/26 दर्ज किया गया।
मुखबिर सूचना से आरोपी तक पहुंची पुलिस
विवेचना के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इरफान उर्फ धनु अंसारी नामक व्यक्ति चोरी की स्कूटी और बाइक के साथ घूमता देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने दोनों चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।
बरामदगी और गिरफ्तारी
आरोपी की निशानदेही पर साड़बार नाला के किनारे छिपाकर रखी गई एक्टिवा स्कूटी एवं स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
