Home » Blog » मोटर सायकल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 05 दो-पहिया वाहन बरामद

मोटर सायकल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 05 दो-पहिया वाहन बरामद

जामुल पुलिस व एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई, भिलाई-डोंगरगढ़-नागपुर तक फैला था चोरी का नेटवर्क

by cgprimenews.com
0 comments
जामुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो-पहिया वाहन चोर और बरामद वाहन

संपत्ति अपराधों पर पुलिस का प्रहार

दुर्ग. संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक शातिर दो-पहिया वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए 05 दो-पहिया वाहन बरामद किए हैं।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी सोनू यादव, निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 जून 2025 की रात्रि उनकी स्कूटी एक्टिवा (CG 04 HU 8464) घर के सामने से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ली गई। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 458/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई

विवेचना के दौरान 22 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तिरंगा चौक, छावनी के पास चोरी की स्कूटी एवं मोटर सायकल बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा।

पूछताछ में चोरी स्वीकार

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रद्युम महाराणा पिता कृष्णा महाराणा, उम्र 27 वर्ष, निवासी न्यू खुर्सीपार, जिला दुर्ग बताया। आरोपी ने हाउसिंग बोर्ड भिलाई, सेक्टर-6 भिलाई, पलारी, डोंगरगढ़ एवं नागपुर क्षेत्रों से दो-पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

जप्ती का विवरण

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने—
03 मोटर सायकल
02 स्कूटी
बरामद की हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹2,50,000 बताई गई है।

गिरफ्तारी व जेल भेजा

आरोपी को दिनांक 22.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, प्र.आर. राकेश साहू, आरक्षक संतोष, चंदन सिंह, अतुल यादव एवं रूपनारायण बाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may also like