वन्य प्राणी शिकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
राजनांदगांव | थाना डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिनांक 23 जनवरी 2026 को लगभग शाम 5 बजे मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शिवनाथ नदी एनीकट के पास एक व्यक्ति द्वारा वन्य प्राणी इंडियन ग्रे मुंगूस का शिकार कर उसे मृत अवस्था में रखा गया है।
घटनास्थल से आरोपी पकड़ा गया
सूचना मिलते ही थाना डोंगरगांव पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। ग्राम मटिया स्थित शिवनाथ नदी एनीकट के पास घेराबंदी कर आरोपी गोकुल उईके, पिता मनेजर उईके, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम आरी कोनारी, थाना डोंगरगांव को एक नग मृत इंडियन ग्रे मुंगूस के साथ पकड़ा गया। तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी गई।
वन विभाग को सौंपा गया आरोपी व मृत वन्य प्राणी
वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी लवकेश गिलहरे के थाना डोंगरगांव पहुंचने पर मृत वन्य प्राणी एवं आरोपी को विधिवत सुपुर्दनामा पर वन विभाग डोंगरगांव को सौंपा गया।
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
वन विभाग डोंगरगांव द्वारा आरोपी के विरुद्ध पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 17845/08 दिनांक 23.01.2026 दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 49, 49(ख), 51 एवं 57 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
संयुक्त कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
इस संयुक्त कार्रवाई में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, थाना प्रभारी डोंगरगांव तथा वन विभाग राजनांदगांव के उपमंडल अधिकारी योगेश साहू, वन परिक्षेत्र अधिकारी लवकेश गिलहरे (डोंगरगांव), आकाश ठाकुर (खुज्जी), सहायक परिक्षेत्र अधिकारी प्रवीण देहारे (उमरवाही), विनोद मिश्रा (डोंगरगांव) एवं वन रक्षक पंकज निर्मल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वन्य जीव संरक्षण को लेकर सख्त संदेश
पुलिस एवं वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्य जीवों के शिकार एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
