CG Prime News@भिलाई. woman teacher kidnapped in Bhilai, accused auto driver arrested भिलाई में एक निजी स्कूल की महिला टीचर का अपहरण करने वाला कोई और नहीं बल्कि ऑटो का ड्राइवर ही निकला। पुलिस ने अपहरण के मुख्य आरोपी इन्तखाब आलम सुभाष चौक, केम्प-1 को गिरफ्तार कर लिया है। छावनी थाना पुलिस ने बताया कि महिला जिस स्कूल में पढ़ाने जाती है आरोपी वहां ऑटो चलाता है। बच्चों को लाने-ले जाने का कार्य करता है। विगत दो-तीन वर्षों से महिला से उसकी पहचान है।

भिलाई में कर्ज, गरीबी का वास्ता देकर महिला टीचर का किडनैप, आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
कई बार ऐंठ चुका था पैसे
आरोपी ऑटो ड्राइवर अपनी गरीबी और तंग हालत का हवाला देकर महिला टीचर से सहानुभूति के नाम पर कई बार रुपए ऐंठ चुका है। इसी बीच लालच में आकर उसने महिला टीचर के अपहरण का षड्यंत्र रचा। पीडि़ता के पति को किडनैपिंग की फोटो भेजकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने महज पांच घंटे के अंदर ही महिला को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
शुक्रवार सुबह हमेशा की तरह महिला टीचर अपने घर कैंप-1 से भिलाई सेक्टर-8 में एक निजी स्कूल के लिए निकली थी। पति के मुताबिक ऑटो में बैठकर स्कूल जा रही थी, लेकिन आज वह स्कूल नहीं पहुंची। रास्ते से किडनैप हो गई।
पति के पुलिस को बताया कि जब पत्नी स्कूल नहीं पहुंची तो उसके स्कूल से फोन आया। पति से स्कूल प्रबंधन ने पूछा कि पत्नी आज क्यों नहीं आई। पति को यह सुनकर शक हुआ और वह तुरंत उसे ढूंढने लगा कि पत्नी आखिर कहां गई है। इसी बीच महिला के पति को उसके मोबाइल फोन से कॉल आया।
पांच लाख फिरौती की डिमांड
पति को फोन कर किडनैपर ने कहा कि उसकी पत्नी को किडनैप कर लिया गया है। अगर तुम 5 लाख रुपए दोगे, तो हम तुम्हारी पत्नी को छोड़ देंगे। सबूत के तौर पर किडनैपर ने महिला के मोबाइल फोन से एक फोटो खींचकर उसके पति को भेज दी। फोटो देखकर परिवार डर गया। पति तुरंत छावनी पुलिस स्टेशन गया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस आई तुरंत एक्शन में
पुलिस ने बताया कि थाना छावनी में अप.क्र. 615/2025, धारा 140(2), 127(8), 308(5) बीएनएस एवं 66-डी आईटी एक्ट कायम कर तत्काल एसीसीयू, थाना एवं अन्य पुलिस टीमों के साथ मुखबीर, टेक्नीकल टीमों को सक्रिय कर साक्ष्य एकत्र किए गए। घटना दिनांक को महिला का अपहरण की धमकी देकर आटो चालक इन्तखाब आलम ने अपहृता के पति से 5 लाख रुपए वसूलने की योजना बनाया व उसे धमकी दिया कि रकम नहीं देने पर पीडि़ता को नुकसान पहुंचाएगा। पुलिस की सक्रियता से आरोपी पकड़ा गया।