रायपुर. थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बूढ़ा तालाब के पास एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार (Accused arrested) किया है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चारपहिया वाहन में एमडीएमए लेकर बिक्री की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल, कारतूश और एक्सयूवी कार जब्त किया है।
(Accused arrested with MDMA, pistol and live cartridges in Raipur)
कोतवाली टीआई एसएन सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर की घटना है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल ठाकुर बताया। वाहन की तलाशी लेने पर एमडीएमए, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, नगदी रकम, कार और आईफोन बरामद किया। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसके खिलाफ ठोस साक्ष्य मिले।
आपराधिक इतिहास भी रहा है गंभीर
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी राहुल ठाकुर पूर्व में भी गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। वर्ष 2015 में थाना पुरानी बस्ती से हत्या के प्रयास तथा वर्ष 2019 में थाना कोतवाली से मारपीट के मामले में वह जेल निरुद्ध रह चुका है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 21ए नारकोटिक एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।