निलंबित डीएफओ और व्यापारियों के ठिकाने पर दबिश
सुकमा। सुकमा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने रविवार सुबह छापेमारी की। यह छापे निलंबित डीएफओ (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) अशोक पटेल और दो व्यापारियों के ठिकानों पर मारे गए। (Major action by ACB and EOW, raids on houses of suspended DFO and traders)
यह भी पढ़ें: शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड घोटाला, फरार डायरेक्टर सुनील तिवारी गिरफ्तार
रविवार सुबह करीब 6 बजे दो वाहनों में पहुंची ACB और EOW की टीम ने सुकमा स्थित सरकारी आवास में डीएफओ अशोक पटेल के घर छापा मारा। इसके साथ ही सुकमा जिले के छिंदगढ़ और कोंटा में भी दो व्यापारियों के घरों पर छापेमारी की गई। अधिकारियों ने छानबीन के दौरान कई दस्तावेज और महत्वपूर्ण सबूतों को खंगाला।
सूत्रों के अनुसार, इस छापेमारी का मकसद अवैध वित्तीय लेन-देन और संपत्ति की जांच करना है। टीम ने डीएफओ और व्यापारियों से जरूरी पूछताछ भी की। हालांकि, अभी तक जब्त की गई संपत्ति और दस्तावेजों की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।
पहले भी हो चुकी हैं बड़ी कार्रवाईयां
सुकमा जिले में यह कोई पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी नक्सली फंडिंग और शराब घोटाले के मामलों में एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी की थी। अब ACB और EOW की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रशासन की ओर से अभी इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, कई अहम खुलासे होने की संभावना है। जिले में भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
