Friday, January 23, 2026
Home » Blog » हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई, पहले दो आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल

by cgprimenews.com
0 comments
हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय ले जाती पुलिस टीम

अंबिकापुर। थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सख्त वैधानिक कार्रवाई के तहत इस प्रकरण में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 23 मार्च 2025 को प्रार्थी मोनू साहू, निवासी गहिरा गुरु आश्रम के पास रिंग रोड, थाना मणिपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 मार्च की रात करीब 9 बजे सुशांत सिंह, मुकेश यादव, ललित सोनी एवं अन्य साथियों ने एक राय होकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और चाकू से हमला किया। आरोपियों द्वारा स्कॉर्पियो वाहन में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त भी किया गया था।

पूर्व में हो चुकी गिरफ्तारी

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 202/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव और ललित सोनी को 11 जून 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

फरार आरोपी पर शिकंजा

अन्य आरोपी घटना दिवस से फरार चल रहे थे, जिनके विरुद्ध धारा 335 बीएनएसएस के अंतर्गत अभियोग पत्र भी तैयार किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी सुशांत सिंह उर्फ अंशु शहर में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अपराध स्वीकार

गिरफ्तार आरोपी सुशांत सिंह उर्फ अंशु, पिता सुशील सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी दर्रीपारा थाना मणिपुर, जिला सरगुजा से पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गंभीर अपराधों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

You may also like