Home » Blog » यातायात सुधार को बड़ी मंजूरी, खुर्सीपार–सिरसा गेट में बनेगा फ्लाईओवर

यातायात सुधार को बड़ी मंजूरी, खुर्सीपार–सिरसा गेट में बनेगा फ्लाईओवर

संयुक्त सड़क सुरक्षा बैठक में सर्विस रोड निर्माण प्रस्ताव भी स्वीकृत, जाम से मिलेगी राहत

by cgprimenews.com
0 comments
संयुक्त सड़क सुरक्षा बैठक में यातायात सुधार प्रस्तावों पर चर्चा करते अधिकारी

संयुक्त सड़क सुरक्षा बैठक में अहम निर्णय

दुर्ग |  यातायात व्यवस्था को अधिक सुचारु, सुरक्षित एवं प्रभावी बनाने की दिशा में दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त सड़क सुरक्षा बैठक में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक इंजीनियरिंग से जुड़े कई अहम प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिन्हें स्वीकृति प्रदान की गई।

खुर्सीपार–सिरसा गेट में फ्लाईओवर निर्माण को मंजूरी

बैठक में खुर्सीपार एवं सिरसा गेट क्षेत्र में लगातार लगने वाले यातायात जाम की समस्या के स्थायी समाधान हेतु फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद इस क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। फ्लाईओवर बनने से मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा, जाम की स्थिति में सुधार आएगा तथा वाहनों का आवागमन अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगा।

सर्विस रोड निर्माण से मिलेगी रॉन्ग साइड की समस्या से राहत

इसी बैठक में स्मृति नगर झरोखा पैलेस से आरोग्यम हॉस्पिटल तक सर्विस रोड के अभाव से उत्पन्न यातायात दबाव, अव्यवस्थित पार्किंग एवं रॉन्ग साइड वाहन संचालन की समस्या को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके समाधान हेतु बोगदा पुलिया, कातुलबोड़ से आरोग्यम हॉस्पिटल तक नवीन सर्विस रोड निर्माण का प्रस्ताव रखा गया, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई।

सड़क सुरक्षा में होगा प्रभावी सुधार

नवीन सर्विस रोड के निर्माण से मुख्य मार्ग पर वाहनों का भार कम होगा, यातायात प्रवाह नियंत्रित रहेगा तथा दुर्घटनाओं की संभावनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी। इससे नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुविधा प्राप्त होगी।

नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ

दोनों महत्वपूर्ण प्रस्तावों के स्वीकृत होने से वैकल्पिक मार्गों का विकास होगा। इससे आम नागरिकों को यातायात जाम से राहत, समय की बचत तथा अधिक सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आगे भी प्रत्येक संयुक्त सड़क सुरक्षा बैठक में इसी प्रकार समग्र विश्लेषण के आधार पर आवश्यक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाते रहेंगे।

You may also like