Friday, January 23, 2026
Home » Blog » काम दिलाने के झांसे में युवती की खरीद-फरोख्त, आरोपी गिरफ्तार

काम दिलाने के झांसे में युवती की खरीद-फरोख्त, आरोपी गिरफ्तार

लखनपुर पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

by cgprimenews.com
0 comments
लखनपुर पुलिस द्वारा खरीद फरोख्त के मामले में आरोपी गिरफ्तार करते हुए

मामले का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 02/12/25 को थाना लखनपुर में प्रार्थी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे ग्राम सिंगीटाना निवासी धनी कुजूर ने काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथियों के साथ उज्जैन ले जाकर अवैध तरीके से खरीद फरोख्त किया। इस गंभीर मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पहले ही तीन आरोपियों—नितेश कुमार, अल्का टोप्पो और अशोक परमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा था।

फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मामले के मुख्य आरोपी धनी कुजूर लंबे समय से फरार था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर लखनपुर पुलिस टीम ने सतत प्रयास किया और आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम धनी लाल कुजूर पिता जाहिर लाल कुजूर, उम्र 43 वर्ष, साकिन सिंगीटाना, थाना लखनपुर बताया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया।

पुलिस कार्यवाही और सबूत

आरोपी के कब्जे से 2000 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। पूरे मामले में थाना प्रभारी लखनपुर उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, उप निरीक्षक के. के. यादव, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप तथा आरक्षक जगेश्वर बघेल, राकेश एक्का, सोहन राजवाड़े सक्रिय रहे।

पुलिस की चेतावनी

लखनपुर पुलिस ने आम नागरिकों और युवाओं को चेतावनी दी है कि किसी भी काम दिलाने के झांसे में आने से बचें और ऐसी किसी भी संदिग्ध घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

You may also like