Friday, January 23, 2026
Home » Blog » निगम आयुक्त ने जोन-5 के सार्वजनिक स्थलों का किया औचक निरीक्षण

निगम आयुक्त ने जोन-5 के सार्वजनिक स्थलों का किया औचक निरीक्षण

सेक्टर-8 डोम शेड, वाटर एटीएम, मन्नान उद्यान और बैडमिंटन कोर्ट का लिया जायजा, सुधार कार्य के दिए निर्देश

by cgprimenews.com
0 comments
निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन-5 के सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण करते हुए

भिलाई नगर | नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन-5 अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेक्टर-8 स्थित डोम शेड, वाटर एटीएम, मन्नान उद्यान और बैडमिंटन कोर्ट की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डोम शेड और वाटर एटीएम का निरीक्षण

डोम शेड के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पाया कि यह पुराना हो चुका है और संधारण की आवश्यकता है। उन्होंने जोन आयुक्त को तत्काल मरम्मत कराने और आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, मार्केट के समीप स्थापित वाटर एटीएम चालू और स्वच्छ पाया गया, जिस पर आयुक्त ने संतोष व्यक्त किया।

मन्नान उद्यान में सुधार और सुरक्षा

मन्नान उद्यान के भीतर लगे झूलों, कुर्सियों और पाथवे के मरम्मत के निर्देश दिए गए। साथ ही झाड़ियों की कटाई-छटाई कर उद्यान को व्यवस्थित करने का आदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उद्यान के बाहर लगी आग को आयुक्त ने तत्काल मौके पर बुझवाया। वहीं, घर का मलबा फेंकने वाले स्थानीय नागरिक को मलबा हटाने के लिए निर्देशित किया गया।

बैडमिंटन कोर्ट में सुविधाओं का सुधार

सड़क नंबर 6 स्थित बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया ग्रीन मेट लगाने के निर्देश जोन आयुक्त को दिए।

अधिकारियों की मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, कार्यपालन अभियंता प्रिया करसे, सहायक अभियंता श्वेता महेश्वर, उप अभियंता शंकर सुवन मरकाम, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, स्वच्छता निरीक्षक सूर्या और मनीष सहित जोन के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

You may also like