Friday, January 23, 2026
Home » Blog » SP विजय कुमार पाण्डेय ने थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण किया

SP विजय कुमार पाण्डेय ने थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण किया

परिवेश में अपराध नियंत्रण, गश्त और पारदर्शी पुलिसिंग को लेकर दिए सख्त निर्देश

by cgprimenews.com
0 comments
SP विजय कुमार पाण्डेय द्वारा थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी

जांजगीर-चाम्पा | पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने जिले के थाना बिर्रा का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली, थाने में संधारित दस्तावेज, रजिस्टर और अभिलेखों का अवलोकन किया और आर्म्स एन्युनेशन व जप्ती माल के रखरखाव की समीक्षा की।

अपराधियों पर सतत निगरानी

SP ने थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशों एवं गुंडा प्रवृत्ति वाले अपराधियों की हिस्ट्रीशीट का गहन परीक्षण किया। इसके साथ ही ग्राम अपराध पुस्तिका का निरीक्षण किया गया और उसमें दर्ज प्रविष्टियों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अपराधियों पर सतत एवं प्रभावी निगरानी बनाए रखने का भी निर्देश दिया।

चोरी, जुआ और नशे कारोबार पर कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने जुआ, सट्टा और नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने और टीमवर्क के साथ सूचना संकलन कर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए।

जन संपर्क और यातायात जागरूकता

SP ने आम जनता के प्रति पुलिस के विश्वास को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इसके तहत भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय पेट्रोलिंग, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम और साइबर अपराधों से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।

लंबित मामलों का समयबद्ध निपटान

उन्होंने थाना में लंबित अपराध, चलान और शिकायतों का समय पर निराकरण करने का निर्देश दिया। प्रत्येक बीट ग्राम पर भ्रमण कर लोगों से लगातार संपर्क रखने, गुण्डा निगरानी बदमाशों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखने और अपराध नियंत्रण में पारदर्शी कार्रवाई करने पर बल दिया।

You may also like