साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई
रायपुर | ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर रेंज साइबर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब में अत्यधिक लाभ का झांसा देकर अलग-अलग 5 प्रकरणों में करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न 66 थाना एवं साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज होना सामने आया है।
अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा तकनीकी साक्ष्य जुटाकर मुख्य आरोपियों की पहचान की गई। गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र से 5, उत्तरप्रदेश से 2 तथा तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा से 1-1 आरोपी शामिल हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी कंपनियों, बैंक खातों, सोशल मीडिया प्रमोशन और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए ठगी की रकम को विभिन्न लेयर में घुमाते थे।
पांच बड़े ठगी प्रकरणों का खुलासा
पुलिस जांच में सामने आए मामलों में—
-
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 89 लाख, 26 लाख, 32 लाख और 18 लाख रुपये की ठगी
-
ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी
इन मामलों में थाना राखी, आमानाका, तेलीबांधा, विधानसभा एवं रेंज साइबर थाना में अपराध दर्ज कर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित किया गया।
आरोपियों की भूमिका
गिरफ्तार आरोपी फर्जी बैंक खाते खुलवाने, धोखाधड़ी की रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करने, सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से प्रमोशनल वीडियो व मैसेज भेजने तथा नए लोगों को गिरोह में जोड़ने का काम कर रहे थे। कई आरोपियों के खिलाफ 10 से अधिक प्रकरण पहले से दर्ज पाए गए हैं।
पुलिस की अपील
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग, पार्ट टाइम जॉब या अत्यधिक लाभ के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
