भिलाईनगर | नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन को लेकर निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में निगम जोन-1 नेहरू नगर अंतर्गत स्थित एस.एल.आर.एम. (Solid Liquid Resource Management) सेंटर में भिलाई नायर समाज कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा।
सोर्स सेग्रीगेशन का महत्व समझाया
प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचरे को सूखा और गीला अलग-अलग रखना क्यों आवश्यक है। उन्हें समझाया गया कि गीला कचरा हरे डस्टबिन और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में रखने से कचरे के वैज्ञानिक निपटान में आसानी होती है। निगम के सफाई मित्रों द्वारा घर-घर से कचरा संग्रह कर उसे एसएलआरएम सेंटर तक पहुंचाने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।
कचरे से खाद बनने तक की प्रक्रिया
एसएलआरएम सेंटर में विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार स्वच्छता दीदियां कचरे से पन्नी, छिलके, धातु एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थों को अलग करती हैं। गीले कचरे को मशीन में डालकर खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझाया गया। तैयार खाद का उपयोग बागवानी एवं हरित विकास में किया जाता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है।
सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी की अपील
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, अपने घर एवं आसपास साफ-सफाई बनाए रखने और नियमित रूप से सोर्स सेग्रीगेशन अपनाने की अपील की गई। प्रशिक्षण में जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, कॉलेज के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
