ऑपरेशन विश्वास में अवैध शराब पर कार्रवाई
दुर्ग. जिले में अवैध शराब के क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण और शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑपरेशन विश्वास के तहत थाना धमधा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
मुखबिर सूचना पर दबिश
दिनांक 21.01.2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रौंदा चौक, ग्रीन होटल के पीछे कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी।
जप्ती और आरोपी
दबिश के दौरान—
• आरोपी हिरेंद्र कुर्रे के कब्जे से 02 पौवा शराब , आरोपी आशीष कुर्रे के कब्जे से 28 पौवा जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब
कुल 30 पौवा शराब (कीमत ₹ 3,600/-) और शराब बिक्री की नगदी ₹ 360/-, यानी कुल ₹ 3,960/- जप्त की गई।
कानूनी कार्रवाई
प्रकरण में थाना धमधा के अपराध क्रमांक 20/2026, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
हिरेंद्र कुर्रे- उम्र 32 वर्ष- निवासी ग्राम रौंदा , आशीष कुर्रे-उम्र 20 वर्ष- निवासी ग्राम रौंदा
पुलिस का संदेश
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
