Home » Blog » राजनांदगांव में कांबिंग गश्त, 50 से अधिक असामाजिक तत्वों की जांच

राजनांदगांव में कांबिंग गश्त, 50 से अधिक असामाजिक तत्वों की जांच

शहर की कानून व्यवस्था मजबूत करने राजनांदगांव पुलिस का बड़ा अभियान, चार थाना क्षेत्रों में देर रात तक सघन गश्त

by cgprimenews.com
0 comments
राजनांदगांव में रात के समय कांबिंग गश्त करते पुलिस अधिकारी

सुरक्षा को लेकर पुलिस का व्यापक अभियान

राजनांदगांव. जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान से शहर में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बनी चार टीमें

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में पुलिस बल को आवश्यक ब्रीफिंग दी गई। इसके बाद चार अलग-अलग टीमों का गठन कर थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग एवं पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र के संवेदनशील मोहल्लों व कॉलोनियों में सघन कांबिंग गश्त की गई।

70 पुलिसकर्मियों ने संभाली कमान

इस अभियान में कुल 70 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। टीमों ने शहर की गलियों, सार्वजनिक स्थलों एवं सुनसान क्षेत्रों में घूम-घूमकर 50 से अधिक असामाजिक तत्वों की गहन जांच-पड़ताल की। गुंडा बदमाशों, निगरानी बदमाशों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गई।

नाबालिगों के परिजनों को दी गई समझाइश

कांबिंग गश्त के दौरान पूर्व में अपराध में संलिप्त नाबालिग बालकों के घर जाकर उनके माता-पिता को बच्चों को रात्रि में बाहर न घूमने देने की सख्त समझाइश दी गई। साथ ही देर रात सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाकर बैठे नशे की हालत में व्यक्तियों को घर भेजा गया।

मारपीट मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

अभियान के दौरान पुलिस चौकी चिखली के अपराध क्रमांक 624/25, धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) बीएनएस के फरार आरोपी धर्मेंद्र तलकई पिता उदय रग्गना, उम्र 23 वर्ष, निवासी स्टेशन पारा को धरदबोचा गया।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

कांबिंग गश्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन, डीएसपी मंजूलता बाज, उप पुलिस अधीक्षक आजाक के.पी. मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंड किरो सहित सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

You may also like