Saturday, January 24, 2026
Home » Blog » Bhilai के जूस कॉर्नर में वाट्सएप से खिला रहे थे सट्टा, 7 आरोपी गिरफ्तार

Bhilai के जूस कॉर्नर में वाट्सएप से खिला रहे थे सट्टा, 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Gambling racket busted in Bhilai, seven accused arrested दुर्ग जिले के भिलाई में मोबाइल वाट्सएप के माध्यम से जुआ खेलने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भिलाई नगर थाना पुलिस ने जूस कॉर्नर के पास दबिश देकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि सिविक सेण्टर भिलाई में मुन्ना जूस कार्नर के पास जुआं सट्टा खेला जा रहा है।

पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

सूचना पर भिलाई नगर पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध नरेश देवांगन को पकड़ा। नरेश के कब्जे से एक मोबाईल फोन और सट्टा की रकम 3000 रुपए, चिण्टू कुमार के कब्जे से मोबाईल फोन और 5000 कैश, कुल 8000 रुपए कैश और मोबाईल जब्त किया। आरोपियों को थाना भिलाई नगर के अप.क.- 41/2026 छ.ग. जुआं (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

सेक्टर 6 में पकड़ाए सटोरिए

इसी प्रकार सेक्टर-6 सी मार्केट में जुआ सट्टा खिलाने की सूचना पर दबिश देकर संदेही कृष्णा जी प्रसाद उर्फ गोलु, भीष्म कुमार देवांगन, दीपक कुमार, गिरधर रेड्डी और संजय सेनापति को पकड़ा। इनके कब्जे से 5 मोबाईल, कैश 15000 रूपए और सट्टा नम्बर की कॉपी मिली। आरोपियों को थाना भिलाई नगर के अप.क. 42/2026 41/2026 छ.ग. जुआं (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. नरेश देवांगन 44 वर्ष सेक्टर-06 भिलाई
2. चिण्टू कुमार 37 वर्ष, रिसाली, नेवई
3. कृष्णा जी प्रसाद उर्फ गोलू, 56 वर्ष, सेक्टर-04 भिलाई
4. भीषम कुमार देवांगन, 48 वर्ष, सेक्टर-7 भिलाई
5. दीपक कुमार, शंकर नगर, दुर्ग
6. गिरधर रेड्डी सेक्टर-10 भिलाई
7. संजय सेनापति शांति नगर सुपेला

You may also like