राजनांदगांव। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस चौकी सुरगी द्वारा ग्राम मोखला में शांति भंग करने की आशंका को देखते हुए दो व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में की गई। जिले में अपराध की रोकथाम, नियंत्रण एवं कानून-शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत पर हुई पूछताछ
ग्राम मोखला के ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायत के संबंध में की गई पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि संबंधित अनावेदकगण द्वारा ग्रामीणों के साथ वाद-विवाद किया गया तथा पुलिस में शिकायत करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस स्थिति से क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की प्रबल संभावना बनी हुई थी।
धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तारी
उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस चौकी सुरगी द्वारा
(1) आशिका तेलासी, पिता स्व. टार्जन तेलासी, उम्र 27 वर्ष, निवासी डबरा पारा सोमनी
(2) सुनील मरकाम, पिता सुरेश मरकाम, उम्र 21 वर्ष, निवासी टेड़ेसरा, थाना सोमनी, जिला राजनांदगांव
को धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
न्यायालय में पेश, जेल भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार अनावेदकों के विरुद्ध धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजनांदगांव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किए जाने पर दोनों आरोपियों को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल कराया गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त एवं वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।
